Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नए साल में घट जाएगी आपकी सैलरी , नए वेतनमान नियमों के चलते कुछ ये मिलेगा लाभ  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नए साल में घट जाएगी आपकी सैलरी , नए वेतनमान नियमों के चलते कुछ ये मिलेगा लाभ  

नई दिल्ली । अगर आप नौकरी पेशा हैं तो अगले वित्तवर्ष से आपको अपनी सैलरी में कटौती का कष्ट भी झेलना होगा  , हालांकि ऐसे लोगों को रिटायर होने पर इसका लाभ भी मिलेगा । असल में यह सब 2021-22 वित्त वर्ष से शुरू होने वाले नए वेतनमान नियमों (New Wage Rule) के लागू होने के चलते होगा। नए वेतनमान नियमों के चलते आपकी सैलरी (In hand salary), प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) पर फर्क पड़ेगा । 

बता दें कि पिछले दिनों केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में वेज कोड (Wage Code) पास करवाया था । यह वेज कोड अब वित्तवर्ष 2021-22 से लागू होगा , यानी 1 अप्रैल 2021 से । इसका असर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले छोटे बड़े सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की सैलरी पर पड़ेगा ।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , नए नियम के हिसाब से कर्मचारियों को मिलने वाले तमाम भत्ते जैसे ग्रेच्युटी, PF वगैरह कुल सैलरी (Total Salary) के 50 परसेंट से ज्यादा नहीं हो सकते हैं ।  यानि कंपनियों को अप्रैल 2021 से कुल सैलरी में बेसिक सैलरी का हिस्सा 50 परसेंट या फिर इससे ज्यादा रखना होगा । वेतनमान के इन नए नियमों के बाद सैलरी के स्वरूप में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 


जहां इस नए वेतनमान नियमों से लोगों को कुछ नुकसान होगा , वहीं कुछ फायदे भी होंगे ।  जानकारों का कहना है कि इन नए नियमों से जहां लोगों की सैलरी कम हो जाएगी , वहीं रिटायरमेंट के बाद उनकी ग्रेच्युटी की रकम बढ़ जाएगी । क्योंकि ग्रेच्युटी बेसिक सैलरी के हिसाब से कैलकुलेट की जाती है, और बेसिक सैलरी बढ़ने से ग्रेच्युटी की रकम भी बढ़ जाएगी।  इसके अलावा कंपनी और कर्मचारी दोनों का ही PF योगदान भी बढ़ जाएगा । इस सबके चलते लंबी अवधी तक एक कंपनी में काम करने वाले लोगों को अपने रियाटर्मेंट के समय पहले की तुलना में ज्यादा रकम मिलेगी । 

असल में नए वेतनमान नियम में आपके हाथ में आने वाली सैलरी कम हो जाएगी । इसका सीधा नुकसान उन लोगों को होगा जो बड़े पैकेज पर काम कर रहे हैं। उनकी सैलरी में 70-80 फीसदी हिस्सा भत्तों का होता है । वहीं कंपनियों पर भी इस नए नियम से आर्थिक बोझ बढ़ेगा । 

Todays Beets: